जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 के अंतर्गत दिनांक 29, 30 सितंबर एवं 01, 03, 04 अक्टूबर, 2018 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम 11 जनवरी, 2019 को मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा घोषित किया गया है। प्रहरी पद हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण हेतु मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउण्ड, भोपाल में दिनांक 01 मार्च से 14 मार्च, 2019 तक शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट का आयोजन किया गया है। उक्त टेस्ट की अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_18/JAIL_RES18/Jail_rect_test2018_Physical_schedule.pdf