पर्यावरण संरक्षण, पोषण एवं संवर्धन हेतु मध्य प्रदेश जेल विभाग हमेशा से ही सजग एवं तत्पर रहा है। इसी क्रम में महानिदेशक जेल के आदेशानुसार प्रत्येक माह की पहली तारीख को जेल प्रभारियों द्वारा 01 पौधा (आम, नीम, जामुन, पीपल, आंवला, बरगद आदि) का रोपण करने हेतु आदेशित किया गया है। रोपित किए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी की रहेगी ताकि पौधा भविष्य में वृक्ष के रूप में तैयार होकर शुद्ध वायु, फल एवं छांया आदि प्रदान कर सके।