बंदियों को दूरभाष / मुलाकात की सुविधा
प्रदेश की केन्द्रीय जेलों में बंदियों को बाहर से आने वाले दूरभाष को सुनने की सुविधा प्रदान की गई। यह सुविधा केन्द्रीय जेलों पर अच्छा आचरण रखने वाले दंडित बंदियों को जिनकी सजा 10 वर्ष से अधिक अथवा आजीवन कारावास हो एवं उनका निवास केन्द्रीय जेल से 50 कि.मी. की सीमा के अंतर्गत आता हो, उनके दूरभाष की अधिकतम वार्तावधि 05 मिनिट की होगी। बंदियों को दूरभाष की सुविधा कार्यालयीन समय में उप अधीक्षक की उपस्थिति में प्रदान की जाती है, सुविधा का लाभ प्राप्त कर बंदी अपने परिवारजनों से दूरभाष पर वार्तालाप कर सकते हैं।